1. खीर पकाई जतन से चरखा दिया चला।
आया कुत्ता खा गया बैठी ढोल बजा।।
अमीर खुसरो की यह रचना निम्नलिखित में किसके अन्तर्गत आती हैं ?
(अ) पहेली (ब) ढकोसला✔️
(स) मुकरी (द) दोसखुन
2. ’हिन्दी साहित्य का आदिकाल’ पुस्तक के लेखक हैं?
(अ) राहुल सांस्कृत्यायन (ब) जार्ज ग्रियर्सन
(स) रामचन्द्र शुक्ल (द) हजारीप्रसाद द्विवेदी✔️
3. ’’सखी पिया को जो न देखूँ
तो कैसे काटूँ अंधेरी रतियाँ।’’
यह पंक्ति किस कवि की हैं ?
(अ) नन्ददास (ब) घनानन्द
(स) अमीर खुसरो✔️ (द) बिहारी
4. ’’अररर गोला छूटन लागे, सर-सर तीर रहे सन्नाय।
गीला लागै जेहि हाथी के, मानो चोर संेध ह्वै जाय।।’’
इन पंक्तियों के कवि कौन हैं ?
(अ) चन्दबरदाई (ब) जगनिक✔️
(स) भूषण (द) जल्हण
5. ’’चन्दबरदाई हिन्दी के प्रथम महाकवि माने जाते हैं और इनका ’पृथ्वीराज रासो’ हिन्दी का प्रथम महाकाव्य हैं –
(अ) हजारीप्रसाद द्विवेदी (ब) रामचन्द्र शुक्ल✔️
(स) लक्ष्मीसागर वार्ष्णेव (द) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
6. निम्नलिखित में किस कवि को ’अभिनव जयदेव’ की उपाधि मिली –
(अ) घनानन्द (ब) नन्ददास
(स) पुष्पदंत (द) विद्यापति✔️
7. ’’पुस्तक जल्हण हाथ दै चलि गज्जन नृप काज’’
यह पंक्ति किसकी हैं ?
(अ) गोरखनाथ (ब) स्वयंभू
(स) चन्दबरदाई✔️ (द) इनमें से कोई नहीं
8. ’देशीनाममाला’ के रचनाकार है –
(अ) धनपाल (ब) स्वयंभू
(स) हेमचन्द✔️ (द) दामोदर शर्मा
9. ’पुरुषपरीक्षा’ के रचनाकार है –
(अ) विद्यापति✔️ (ब) दामोदरन
(स) विद्याधर (द) जज्जल
10. ’जयमंयक जसचन्द्रिका’ के रचनाकार है –
(अ) केदार भट्ट (ब) धनपाल
(स) मधुकर कवि✔️ (द) दामोदर शर्मा
11. रामचन्द्र शुक्ल ने वीरगाथा काल के अन्तर्गत किस साहित्य को ’देशभाषा काव्य’ कहा हैं ?
(अ) जैन काव्य (ब) रासो काव्य✔️
(स) सिद्ध काव्य (द) नाथ काव्य
12. ’वयः सन्धि’ में ईश्वर से सन्धि कहाँ, ’सधस्नाता’ में ईश्वर से नाता कहाँ और ’अभिसार’ में भक्ति का सार कहाँ ? डाॅ. रामकुमार वर्मा का यह कथन किस कवि के सन्दर्भ में हैं ?
(अ) अमीर खुसरो (ब) धनपाल
(स) विद्यापति✔️ (द) अब्दुल रहमान
13. अमीर खुसरो की रचना ’खालिकबारी’ है –
(अ) कहानी (ब) उपन्यास
(स) शब्दकोश✔️ (द) नाटक
14. ’’हठयोग की साधना-पद्धति, तीव्र वैराग्य भाव, वर्ण-जाति के बन्धन से ऊपर उठने का आग्रह’’ आदि तीनों तत्त्व किस साधना प्रवृत्ति से सूचक हैं ?
(अ) बौद्ध (ब) नाथ✔️
(स) जैन (द) रामचरितमानस
15. आदिकाल की किस साधना पद्धति से ’कबीर’ प्रभावित थे ?
(अ) जैन (ब) बौद्ध
(स) सिद्ध एवं नाथ✔️ (द) इनमें से कोई नहीं]
16. जैन धर्म सम्बन्धी रचनाएँ किस भाषा में रची गई ?
(अ) संस्कृत (ब) अपभ्रंश✔️
(स) पालि (द) प्राकृत
17. सरहपाद की प्रसिद्ध रचना थी
(अ) जयचन्द प्रकाश (ब) दोहाकोश✔️
(स) चर्यापद (द) योगचर्या
18. आदिकालीन युद्ध वर्णन में किस भाषा का प्रयोग हुआ ?
(अ) ब्रज (ब) खङी बोली
(स) अवधी (द) डिंगल✔️
19. संस्कृत के भवभूति की अपभ्रंश के किस कवि से तुलना की गई ?
(अ) स्वयंभू (ब) पुष्पदंत✔️
(स) रामसिंह (द) धनपाल
20. अमीर खुसरो के गुरु थे ?
(अ) कबीर (ब) हजरत निजामुद्दीन औलिया✔️
(स) रामानन्द (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
=====================================
प्रश्न 1. – “निष्फल”शब्द का सही सन्धि विच्छेद होगा-
(1) निस्+ फल ✓ (2) निश् +फल
(3) निष् +फल (4) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 2. – “उपेक्षा” का संधि विच्छेद होगा –
(1) उपे +क्षा (2) उप+ इच्छा
(3) उपे +ईक्षा (4) उप +ईक्षा ✓
प्रश्न 3. – “उत्थान” का सन्धि विच्छेद होगा
(1) उत् +थान (2) उद्+ स्थान ✓
(3) उत्+ स्थान (4) उद्+ थान
प्रश्न 4. – “तन्वंगी” पद में संधि है-
(1) अयादि सन्धि (2) वृद्धि सन्धि
(3) यण् सन्धि ✓ (4) दीर्घ सन्धि
प्रश्न 5. – “शकटारि” पद मे संधि है-
(1) यण् संधि (2) गुण संधि
(3) अयादि संधि (4) दीर्घ संधि✓
प्रश्न 6. – निम्न मे से किस शब्द मे स्वर सन्धि है
(1) मन्वन्तर ✓ (2) सच्चरित्र
(3) वागीश (4) यशोधरा
प्रश्न 7. – “न्याय” शब्द में किन वर्णो की संधि हुई है
(1) न् +य (2) अ +आ
(3) इ +आ ✓ (4) इ +अ
प्रश्न 8. – “मनोरम” पद में कौनसी संधि है –
(1) स्वर (2) व्यंजन
(3) विसर्ग ✓ (4) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 9. – “परः +अक्षि” का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) परोक्ष ✓ (2) परोक्षि
(3) पराक्ष (4) परः अक्षि
प्रश्न 10. – “शीत+ऋतु” शब्द के लिए सही संधि वाले विकल्प का चयन कीजिए
(1) शीत ऋतु (2) शीतर्तु ✓
(3) शीतृतु (4) उपुर्यक्त सभी
प्रश्न 11. – “गवेषणा” पद का सही संधि विच्छेद होगा –
(1) गव +एषणा (2) गव् +एषणा
(3) गौ +एषणा (4) गो +एषणा ✓
प्रश्न 12. – “पय:+ आदि” का शुद्ध संधि युक्त पद है
(1) पयआदि ✓ (2) पयादि
(3) पय:आदि (4) पयोदि
प्रश्न 13. – अप् + मय का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) अप्मय (2) अपमय
(3) अम्मय ✓ (4) अपम्य
प्रश्न 14. – “वाक् +मय” का शुद्ध संधि युक्त पद है –
(1) वांगमय (2) वांग्मय
(3) वाङमय (4) वाङ् मय ✓
प्रश्न 15. – “प्र +ईक्षक” शब्द में कौनसी संधि है
(1) वृद्धि संधि (2) गुण संधि ✓
(3) दीर्घ संधि (4) अयादि संधि
प्रश्न 16. – ‘उपर्युक्त‘ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा-
(1) उपर्य+उक्त (2) ऊपर+ उक्त
(3) उपरि+उक्त ✓ (4) उपरि+युक्त
प्रश्न 17. – निम्न में से किस विकल्प में विसर्ग संधि नहीं है-
(1) सरोज (2) यशोदा
(3) मनोयोग (4) निरोग ✓
प्रश्न 18. – किस क्रमांक में शब्द का सही संधि विच्छेद है-
(1) मरुद्धारिणी=मरुत्+धारिणी
(2) अन्वीक्षा=अनु+ईक्षा ✓
(3) अभीप्सित=अभि+इप्सित
(4) अन्वेषणा=अनु+ऐषणा
प्रश्न 19. – किस क्रमांक में सही संधि का उदाहरण है-
(1) शिशु+ऐक्य= शिश्वैक्य ✓
(2) गो+इन्द्र=गावेन्द्र
(3) षट्+मुख=षड्मुख
(4) चतुः+कपाल=चतुर्कपाल
प्रश्न 20. – किस विकल्प में सही संधिकार्य नहीं हुआ है-
(1) सुख+ऋत=सुखार्त
(2) परम+ऋत=परमार्त ✓
(3) मृत+अण्ड=मार्तण्ड
(4) कुल+अटा=कुलटा
प्रश्न 21. – ‘इ+ऋ‘ में संधि है-
(1) यण् ✓ (2) अयादि
(3) गुण (4) वृद्धि
प्रश्न 22. – ‘उत्थापन‘ शब्द का शुद्ध संधि विच्छेद है-
(1) उद्+थापन (2) उद्+स्थापन ✓
(3) उत्थ+आपन (4) उत्था+आपन
प्रश्न 23. – निम्न में से व्यंजन संधि की सही परिभाषा है-
(1) व्यंजन+ स्वर (2) स्वर+व्यंजन
(3) व्यंजन+व्यंजन (4) उक्त सभी ✓
=====================================
हिन्दी प्रश्नोत्तर भाग 01
प्रश्न – (1) वर्णो के समूह को कहते है।
उत्तर – शब्द
प्रश्न – (2) विस्तृत तथ्यों को संक्षिप्त में लिखना कहलाता है।
उत्तर – सारांश
प्रश्न - (3) ‘सुवाच्य‘ का सही अर्थ है।
उत्तर – सुपठनीय लेख
प्रश्न - (4) शिक्षण की श्रेष्ठ प्रविधि है।
उत्तर – प्रश्न प्रविधि
प्रश्न - (5) शब्द भण्डार में वृद्धि करने की प्रमुख विधि है।
उत्तर – वार्तालाप
प्रश्न - (6) बाल्यावस्था में भाषा सीखने का मुख्य आधार होता है।
उत्तर – अनुसरण
प्रश्न - (7) दु:ख की अनुभूति पर वाचक का स्वर भारी होना है।
उत्तर – ध्वनिवश्यता
प्रश्न - (8) ‘ कामायनी ’ किसकी प्रसिद्ध रचना है।
उत्तर – जयशंकर प्रसाद
प्रश्न – (9) ‘ गीतांजलि ’ के रचनाकार है।
उत्तर – रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न – (10) ‘ गोदान ’ के लेखक है।
उत्तर – मुंशी प्रेमचन्द
प्रश्न – (11) जो धातु या शब्द के अंत में जोडा जाता है। उसे क्या कहते है।
उत्तर – प्रत्यय
प्रश्न – (12) प्रख्यात में कौन सा उपसर्ग है।
उत्तर – प्र
प्रश्न – (13) हिन्दी में ‘कृत’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है।
उत्तर – 42
प्रश्न – (14) ‘पुरोहित’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है।
उत्तर – पुर:
प्रश्न – (15) ‘संस्कार’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है।
उत्तर – सम्
प्रश्न – (16) ‘विज्ञान’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है।
उत्तर – वि
प्रश्न – (17) ‘चिरायु’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है।
उत्तर – चिर
प्रश्न – (18) ‘निर्वाह’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है।
उत्तर – निर
प्रश्न – (19) ‘धुंधला’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है।
उत्तर –ला
*भाग-2*
प्रश्न – (1) ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ उसे कहते है।
उत्तर – अकिंचन
प्रश्न – (2) ‘ जो व्यतीत हो गया हो ’ उसे कहते है।
उत्त्र - अतीत
प्रश्न – (3) ‘ जिसकी थाह न मिले ’ उसे कहते है।
उत्तर – अथाह
प्रश्न – (4) ‘ रात में पहरा देने वाला व्यक्ति ’ उसे कहते है।
उत्तर – यामिक
प्रश्न – (5) ‘ जिस वस्तु का मूल्य न आंका जा सके ’ उसे कहते है।
उत्तर – अमूल्य
प्रश्न – (6) ‘ श्रीगणेश करना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्तर – शुभारम्भ करना
प्रश्न – (7) ‘ हाथ पैर मारना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्तर – काफी प्रयत्न करना
प्रश्न – (8) ‘ हाथ मलना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्तर – पछताना
प्रश्न – (9) ‘ चेहरे पर हवाइयॉ उडना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्तर – घबराना
प्रश्न – (10) ‘ टका – सा मॅुह लेकर रहना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्तर – शर्मिन्दा होना
प्रश्न – (11) हिन्दी खडी बोली किस अपभ्रंस से विकसित हुई है।
उत्तर – शौरसेनी
प्रश्न – (12) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन: संरचना कब की गई थी।
उत्तर – 1956 ई में
प्रश्न – (13) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ।
उत्तर – आंन्ध्र प्रदेश
प्रश्न – (14) ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है।
उत्तर – पूर्वी हिन्दी
प्रश्न – (15) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है।
उत्तर – 22
प्रश्न – (16) हिन्दी की आदि जननी है।
उत्तर – संस्कृत
प्रश्न – (17) भाषा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्तर – वर्ण
प्रश्न – (18) हिन्दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से है।
उत्तर – अं, अ:
प्रश्न – (19) ‘ए’ ‘ऐ’ वर्ण क्या कहलाते है।
उत्तर – कंठ-तालव्य
प्रश्न – (20) ‘क’, ‘ग’, ‘ज’, ‘फ’ ध्वनियॉ किसकी है।
उत्तर – अरबी-फारसी
======================================
(1) हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ?
(A)आदि काल
(B) चारण काल
(C) वीरगाथा काल
(D) सिद्ध-सामंत काल
Answer-(C)
(2) वीरगाथा काल का कवि नहीं है-
(A)चन्दबरदाई
(B) नामदेव
(C) जगनिक
(D) मधुकर
Answer-(B)
(3) वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं-
(A) चन्दबरदाई
(B) जगनिक
(C) दलपति विजय
(D) विद्यापति
Answer-(A)
(4) 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार हैं-
(A) जयदेव
(B) चन्दबरदाई
(C) जगनिक
(D) विद्यापति
Answer-(B)
(5) कबीरदास की भाषा थी-
(A) ब्रज
(B) कन्नौजी
(C) सधुक्कड़ी
(D)खड़ी बोली
Answer- (C)
(6) कटकटान कपि कुंजर भारी।
दुहु भुजदंड तमकि महिमारी।।
डोलत धरनि सभापद खसे
चले भाजि भय मारूत ग्रसे।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) तुलसीदास
(B) जायसी
(C) देव
(D) नूर मोहम्मद
Answer- (A)
(7) नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर।
हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) तुलसीदास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) जायसी
(D) कबीरदास
Answer- (C)
(8) 'शिवा बावनी' के रचनाकार हैं-
(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) जगनिक
Answer- (B)
(9) नर की और नल नीर की गति एके करि जोय।
जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) तुलसीदास
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) बिहारीलाल
(D) केशवदास
Answer- (C)
(10) सखि वे मुझसे कह कर जाते।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) अज्ञेय
(B) मैथली शरण गुप्त
(C) हरिऔध
(D) जयशंकर प्रसाद
Answer- (B)
(11) हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे-
(A)सुमित्रानंदन पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
Answer-(D)
(12) 'तितली' किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(C) श्याम सुन्दर दास
(D) आचार्य महावीर प्र० द्विवेदी
Answer-(A)
(13) 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं-
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) महादेवी वर्मा
(D)सुमित्रानंदन पंत
Answer- (C)
(14) पल्लव के रचयिता हैं-
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) निराला
(C) जयशंकर प्रसाद
(D)महादेवी वर्मा
Answer- (A)
(15) 'चिन्तामणि' के रचयिता हैं-
(A)जयशंकर प्रसाद
(B)महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) रामचन्द्र शुक्ल
(D)हरिऔध
Answer- (C)
(16) 'जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति हैं ?
(A) सेठ गोविन्द दास
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) लक्ष्मी नारायण लाल
(D) गोविन्द वल्लभ पंत
Answer- (B)
(17) हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले।
मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले।।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) सियारामशरण गुप्त
(B) भगवती चरण वर्मा
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) रामधारी सिंह दिनकर
Answer- (B)
(18) निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ?
(A) श्याम सुन्दर दास
(B) सेठ गोविन्द दास
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) राजेन्द्र प्रसाद
Answer- (D)
(19) अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी,
आँचल में है दूध और आँखों में पानी।
उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं ?
(A) कामायनी
(B) साकेत
(C) यशोधरा
(D) आँसू
Answer- (C)
(20) हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार,
उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार।
प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं-
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) माखन लाल चतुर्वेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) मैथली शरण गुप्त
Answer- (C)
======================================
📖 हिन्दी भाषा एवं साहित्य सुपरफास्ट
1. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया? – लॉर्ड मैकाले द्वारा
2. 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है? – स्वयंभू
3. हिन्दी का प्रथम उपन्यास कौनसा है? – परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास वमत)
4. हिन्दी का प्रथम एकांकी कौनसा है? – एक घूँट
5. हिन्दी का प्रथम पात्र कौनसा है? – उदंत मार्तण्ड
6. हिन्दी की प्रथम पत्रिका कौनसी है? – संवाद कौमुदी
7. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर होते हैं? –11 स्वर व 33 सम स्वर
8. हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? – बनारस अखबार
9. हिन्दी के प्रथम कवि कौन है? – सिद्ध सरहपा (9वीं शताब्दी)
10. हिन्दी के प्रथम गद्यकारकौन है? – लल्लूलाल
11. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है? – विधापति
12. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है? –सुधावर्षण
13. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? – उतण्ड मार्तण्ड
14. अजंता की गुफा किस धर्म से संबंधित है? – बौद्ध धर्म से
15. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय कहां है? –भोपाल (मध्य प्रदेश)
16. अतीत के चलचित्र के रचयिता कौन हैं? – महादेवी वर्मा
17. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है? – स्वयंभू को
18. अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? – हेमचन्द्र
19. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं? – पुष्पदन्त
20. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं? – यशोधरा
21. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है? – इपीग्राफी
22. अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – रसलीन
23. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? –खड़ी बोली
24. अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा क्या है? – खड़ीबोली
25. अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है? – रामचरितमानस
◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️